25 अक्तूबर को बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचने की खबरे लम्बे समय से थीं। फ़िल्मी ख़बरों के मुताबिक़ इस दीवाली पर अक्षय कुमार और अजय देवगन की राम सेतु और थैंक गॉड के बीच मुक़ाबला होना था। मगर इन दोनों की फिल्मों ने निराश किया और पब्लिक बटोरने ने नाकामयाब रहीं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ दोनों ही फिल्में ओपनिंग डे पर अपनी लागत का 10 फीसदी आंकड़ा ही टच कर सकीं। राम सेतु और थैंक गॉड के साथ रिलीज हुई शरद केलकर की फिल्म ‘हर हर महादेव’ का कारोबार भी ठंडा ही रहा।
BOX OFFICE PREDICTION #RamSetu Tue- ₹ 15 – 17 cr Nett#ThankGod Tue – ₹ 10-12 cr Nett
PS – Advance sale are low for both films and this prediction has been made on the basis of biggest holiday in the country which could ensure Very good Spot booking. pic.twitter.com/YJoTpxXWMA
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) October 24, 2022
अक्षय कुमार की फिल्म ‘राम सेतु’ अपने ओपनिंग डे पर कमाल दिखाने में नाकामयाब रही। फील का बजट 200 करोड़ से ज्यादा है जबकि पहले दिन इसका कलेक्शन मात्र 15 करोड़ रहा। इस साल लगातार तीन फ्लॉप फिल्म देने के बाद अक्षय कुमार ये उम्मीद भी टूट गई। फिल्म के कलेक्शन को लेकर अभी जल्दबाज़ी में कुछ कहना ठीक नहीं। फिलहाल इसे समय देना ही सही रहेगा। मुमकिन है इस सप्ताह ये फिल्म लोगों को लुभाने में कामयाब हो सके।
अजय देवगन की ‘थैंक गॉड’ ने अक्षय कुमार की ‘राम सेतु’ से कुछ बेहतर प्रदर्शन किया। अजय की इस फिल्म का बजट 70 करोड़ था और इसने ओपनिंग डे पर 8.5 करोड़ रुपये की कमाई की है।
शरद केलकर की फिल्म ‘हर हर महादेव’ का प्रदर्शन भी अफसोसनाक रहा। 10 से 15 करोड़ की लागत से तैयार हुई यह मराठी फिल्म ओपनिंग डे पर मात्र दो करोड़ का ही कारोबार कर पाई है।