इंडिया गठबंधन के विभिन्न दल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी के विरोध में दिल्ली में रविवार यानी 31 मार्च को रैली का आयोजन कर रहे हैं।
दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली इस रैली में आम आदमी पार्टी के नेता सहित इंडिया गठबंधन के घटक दल इसमें शिरकत करेंगे।
रविवार को दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने बताया कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने देश हित तथा लोकतंत्र बचाने के लिए यह रैली बुलाई है।
गौरतलब है कि कि गुरुवार की शाम को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ़्तार कर लिया था। अगले दिन अदालत ने अरविंद केजरीवाल को छह दिन की ईडी की हिरासत में भेज दिया था।
इंडिया गठबंधन केंद्र सरकार के खिलाफ 31 मार्च को रामलीला मैदान में रैली का आयोजन करेगा. इस दौरान इंडिया गठबंधन के नेता देश को बचाने, तानाशाही खत्म करने के लिए अपनी आवाज को बुलंद करेंगे. #aap #IndiaAlliance #GopalRai #ArvindKejriwal pic.twitter.com/MIehAe7B2U
— Quint Hindi (@QuintHindi) March 24, 2024
अपने बयान में गोपाल राय ने कहा- “माननीय प्रधानमंत्री जी इस देश में तानाशाही स्थापित करके लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं। चुने हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जिस तरह से गिरफ्तार किया गया, देश के अंदर विपक्ष को जिस तरह से पूरे टारगेट किया जा रहा है और लोग आवाज़ भी नहीं उठा सकते।” आगे उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ 31 मार्च को सुबह 10 बजे एक रैली का आयोजन किया जा रहा है। भारत गठबंधन के सभी सदस्यों को रामलीला मैदान में आमंत्रित किया गया है।
दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने रैली के हवाले से कहा कि 31 तारीख़ को एक बड़ी रैली हम लोग दिल्ली में करेंगे।
अपनी बात में उन्होंने आगे कहा कि इस रैली को इंडिया गठबंधन के तमाम घटकों के प्रमुख नेता संबोधित करेंगे। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि ये केवल एक राजनीतिक रैली नहीं होगी, ये रैली हिंदुस्तान के लोकतंत्र को बचाने का आह्वान होगी।