लखनऊ : उत्तर प्रदेश के चुनावी मौसम में सभी दलों के नेता धुआंधार प्रचार करने में जुटे हैं. बीजेपी के हाई प्रोफाइल नेताओं में से एक राजनाथ सिंह लगभग 70 रैली कर चुके हैं. हर दिन वो 5 से अधिक जगहों पर जा रहे हैं. Rajnath
देश के गृह मंत्री राजनाथ सिंह कहते हैं कि बीजेपी अगले 4 चरणों और खास तौर पर पूर्वांचल में स्वीप करेगी. वे आगे कहते हैं कि पीएम मोदी की लोकप्रियता अब भी बरकरार है.
जनता का भरोसा और विश्वास और बढ़ा है. वे कहते हैं कि पहले तो लोगों ने सिर्फ सुना था. अब तो लोग ऐसा मानने भी लगे हैं कि प्रधानमंत्री काम करने वाले हैं.
नोटबंदी के फैसले पर भी लोगों को परेशानी हुई लेकिन बैंक और एटीएम की कतार में लगे लोग यह भी कहते हैं कि वे राष्ट्र हित में यहां खड़े रहने को तैयार हैं. वे कहते हैं कि पीएम की नीयत पर किसी ने सवाल नहीं खड़ा किया. यह बहुत बड़ी उपलब्धि है.
वे कहते हैं कि बीजेपी की चमक कम होने के बजाय बढ़ी है. वे कहते हैं कि पीएम चीफ मिनिस्टर कैंडिडेट नहीं हो सकता मगर वे पार्टी के लीडर हैं और उसका लाभ पार्टी को मिलेगा. एक नेता के भीतर रहने वाली तमाम क्षमताएं मोदी के भीतर हैं.
वे बसपा सुप्रीमो द्वारा बीजेपी पर लगातार किए जा रहे हमले पर कहते हैं कि वह अनाप शनाप बोल रही हैं. बीजेपी इस बात में विश्वास करती है कि सभी का विकास किए बगैर भारत को ऊंचाइयों पर ले जाना संभव नहीं.
भाजपा में अब सभी जात-पात के लोग, पिछड़े, अति पिछड़े और दलित आ रहे हैं. वह संभव नहीं पिछड़े और अति पिछड़े दलित सब आ रहे हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में भी यह टूटा था और यह अधिक चलने वाला नहीं है.
# Rajnath