नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के चुनावी मौसम में सभी दलों के नेता धुआंधार प्रचार करने में जुटे हैं. बीजेपी के हाई प्रोफाइल नेताओं में से एक राजनाथ सिंह लगभग 70 रैली कर चुके हैं. वह कानून-व्यवस्था को यूपी का सबसे बड़ा संकट मानते हैं. उत्तर प्रदेश के वर्तमान समीकरण पर उनसे खास बातचीत. Rajnath
जहां पर प्रतिदिन 13 हत्या होती हैं, कई रेप की घटनाएं होती है और छोटी-मोटी घटनाओं की बात छोड़ दो.
डकैती की घटनाएं होती हैं उस प्रदेश के बारे में चुस्त-दुरुस्त कानून व्यवस्था की बात कोई करता है तो यह दावा पूरा तरह खोखला है, जनता को गुमराह करने वाला है.
बहन जी के राज में भी कानून व्यवस्था कभी सही नहीं थी. किसने गलतफहमी पैदा की?
भाजपा सरकार के दौरान कानून-व्यवस्था सबसे अच्छी थी. कानून-व्यवस्था के मामले में समाजवादी पार्टी और बसपा 19 और 20 ही हैं.
(गायत्री प्रजापति मामले पर) हम लोग षडयंत्र रचना नहीं जानते. मगर मैं यह कहता हूं किसी नेता पर चरित्र से संबंधित चार्ज लग जाए और प्राथमिक तौर पर सिद्ध हो जाए तो उसे तुरंत अपने पद से त्याग पत्र दे देना चाहिए.
सुप्रीम कोर्ट का आदेश आए तो ये जान लीजिए कि प्राथमिक तौर पर मामला बन रहा है. सुप्रीम कोर्ट ऐसे ही आदेश नहीं करेगा. प्रजापति का बचाव आखिर क्यों हो रहा है?
अखिलेश का बीपी हाई है, उनको सभी का बीपी हाई दिखाई देता है. तिलमिलाहट उनको होगी जो हार रहे है. वह दावा करते थे कि सरकार बनाएंगे. भाजपा पूरी तरह से आश्वस्त है. हम पूर्ण बहुमत हासिल करेंगे.