नई दिल्ली। पश्चिमी सीमा पर पाकिस्तान के साथ तनाव के मद्देनजर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर निगरानी बढ़ाने का आदेश दिया है।
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि एक उच्च स्तरीय बैठक में यह निर्देश दिए गए। बैठक भारत के पड़ोसी देशों से लगने वाली सीमा पर बाड़ लगाने , सडक़ और चौकियों के निर्माण में हुई प्रगति की समीक्षा के लिये बुलाई गई थी।
प्रवक्ता ने कहा कि गृह मंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि सीमाओं पर लगातार चौकसी और सुरक्षा रखी जाए। पाकिस्तान की तरफ से जम्मू कश्मीर में भारत – पाक सीमा पर पिछले नौ दिनों से की जा रही भारी गोलाबारी की वजह से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 60 अन्य घायल हो गए।
पाकिस्तान की तरफ से कल गोलाबारी रूकी है। गृह मंत्री ने भारत – पाक सीमा के संदर्भ में बाड़बंदी के काम पर संतुष्टि व्यक्त की जहाँ 97 फीसद काम पूरा हो चुका है। -(एजेंसी)