मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम की मतगणना शुरू हो गई है।
मध्यप्रदेश (230) : भाजपा 105, कांग्रेस 113, अन्य 12
राजस्थान (200) : भाजपा 81,कांग्रेस
95, अन्य 23
छत्तीसगढ़ (90) : भाजपा 18, कांग्रेस 18, अन्य 09
तेलंगाना (119) : टीआरएस 87, प्रजाकूटमी 23, अन्य 09
मिजोरम (40) : कांग्रेस 06, एमएनएफ 29, अन्य 05
-मध्यप्रदेश, राजस्थान में त्रिशंकु विधानसभा के आसार। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को रुझानों में बहुमत। तेलंगाना में टीआरएस और मिजोरम में एमएनएफ को स्पष्ट बहुमत।
-राज्यों के रुझानों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साधी चुप्पी।
-भाजपा महासचिव और मध्यप्रदेश के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि राज्य में भाजपा 118 सीटों पर जीत हासिल करेगी और उनके बेटे आकाश विजयवर्गीय पर इंदौर-3 से चुनाव जीतेंगे। उन्होंने कहा कि हमने टिकट वितरण में गलतियां कीं और कांग्रेस को हलके में लिया।
-राजस्थान में सचिन पायलट बनें सीएम, नारे लगे। सचिन पायलट ने कहा कि सीएम का फैसला राहुल गांधी करेंगे।