नई दिल्ली। ट्रेन में ट्रैवल करते समय अब पैसेंजर अपने पॉपुलर एफएम रेडियो स्टेशन भी सुन सकेंगे। इंडियन रेलवे पैसेंजर्स को ‘ऑनबोर्ड इन्फोटेनमेंट’ उपलब्ध कराने के लिए रेल रेडियो लॉन्च करने जा रहा है। अभी इस सर्विस को करीब 1,000 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में शुरू करने की योजना है।
पैसेंजर पब्लिक ऐड्रेस (पीए) सिस्टम के जरिए न केवल एफएम पर म्यूजिक सुन सकेंगे, बल्कि हर घंटे ट्रेन संबंधित इन्फॉर्मेशन भी ले सकेंगे। यह सर्विस इमरजेंसी और आपदा के समय भी बहुत कारगर साबित होगी।
रेल रेडियो सर्विस के तहत पीए सिस्टम का इस्तेमाल इमरजेंसी केस में अलर्ट जारी करने के लिए भी होगा। इसमें जोक्स, एस्ट्रोलॉजी, इंडियन रेलवे के इतिहास के साथ-साथ इसकी बड़ी एक्टिविटी समेत कई जानकारियां दी जाएंगी। रेल मिनिस्ट्री के एक सीनियर अफसर ने कहा कि राजधानी, शताब्दी और दुरंतो समेत करीब 1,000 मेल एवं एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रियों का एन्टरटेनमेंट करने और उन्हें इन्फॉर्मेशन देने के लिए कुछ खास एफएम रेडियो स्टेशनों की व्यवस्था करने जा रहे हैं। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने 2016-17 की बजट स्पीच में पब्लिक एड्रेस सिस्टम के तहत एफएम रेडियो स्टेशन लॉन्च करने का प्रपोजल रखा था। अभी सिर्फ राजधानी, दुरंतो और शताब्दी ट्रेनों में ही पीए सिस्टम लगे हैं। अफसर के कहा, ‘रेल रेडियो सर्विस के ऑपरेशन में आते ही सभी प्रीमियर ट्रेनों को सिस्टम से जोड़ दिया जाएगा।’ योजना के तहत रेलवे बोर्ड और सभी जोनल हेडक्वॉर्टर्स में स्टूडियो बनाए जाएंगे। अफसर ने बताया कि इमरजेंसी के समय पीए सिस्टम बहुत मददगार होगा। इसके जरिए आसानी से पैसेंजर तक पहुंच बनाई जा सकेगी। डिजास्टर मैनेजमेंट के बारे में पैसेंजर को जानकारी दी जाएगी और उन्हें जागरूक किया जाएगा।