नयी दिल्ली 09 जुलाई : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंत्रालय में मंत्री प्रकोष्ठ में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दो पाली में काम करने का निर्देश दिया है।
रेलवे बोर्ड द्वारा यहां जारी एक आदेश में कहा गया कि मंत्री प्रकोष्ठ में तैनात सभी अधिकारी एवं कर्मचारी दो पालियों में काम करेंगे। पहली पाली सुबह सात बजे से अपराह्न चार बजे तक तथा दूसरी पाली अपराह्न तीन बजे से मध्य रात्रि 12 बजे तक काम करेगी। रेलवे बोर्ड का यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।
रेलवे बोर्ड के प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय रेलवे के विकास में अभी बहुत सारा काम बाकी है और मंत्री का मानना है कि रेलवे के लिए एक एक मिनट कीमती है और उसे पूरा करने के लिए मिशन मोड में काम करना होगा।