रांची : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 451 रन पर ऑल आउट कर दिया. जिसके बाद भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की है. Rahul
लोकेश राहुल के लिए यह सीरीज अब तक बहुत अच्छी साबित हुई है. इंग्लैंड दौरे पर भले ही वो कुछ ख़ास नहीं कर पाए लेकिन इस दौरे राहुल 282 रन बना चुके हैं.
साथ ही भारत की तरफ से सीरीज में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं.
राहुल की इस शानदार पारी के लिए बीसीसीआई ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करके उनको बधाई दी है. लोकेश राहुल ने तीन टेस्ट की पांच पारियों में बिना शतक जड़े लगातार चार अर्धशतक ज़माने का कारनामा किया है.
इससे पहले ये कारनामा चेतन चौहान और नवजोत सिंह सिद्धू भी कर चुके हैं. जिन्होंने टेस्ट मैचों में बिना शतक जड़े लगातार 4 अर्धशतक लगाए हैं.
भारत की ओर से ओपनिंग करने उतरे लोकेश राहुल ने तेज़ी से रन जुटाते हुए शानदार अर्धशतक जमाया. जबकि उनके साथ बल्लेबाज़ी करने उतरे मुरली विजय ने भी उनका बखूबी साथ निभाया. लोकेश राहुल ने 100 गेंदों का सामना करते हुए 67 रन बनाए.