राफेल विमान सौदे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा में सरकार को घेरने के बाद पार्टी मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर एक बार फिर निशाना साधा। उन्होंने ने कहा कि सरकार बार-बार कह रही है कि विमान के दाम गोपनीय हैं पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने खुद लोकसभा में बताया कि सौदा 58 हजार करोड़ का है।
कांग्रेस मुख्यालय में राहुल गांधी ने कहा- राफेल पर चर्चा के दौरान वित्त मंत्री ने हमसे सवाल किया कि 1600 करोड़ रुपये का आंकड़ा कहा से आया। मीडिया के सामने वित्त मंत्री के बयान की क्लिपिंग चलाते हुए राहुल ने कहा- 58 हजार करोड़ को 36 से भाग देने पर 1600 करोड़ रुपये का आंकड़ा आता है।
राहुल गांधी ने कहा कि वित्त मंत्री अरुण जेटली ने संसद में विमान की कीमत बताई है। सरकार मामले को जितना दबाने की कोशिश कर रही है, सच्चाई उतनी सामने आ रही है। राफेल पर चर्चा के दौरान रक्षा मंत्री या प्रधानमंत्री की बजाय वित्त मंत्री क्यों सरकार का बचाव कर रहे हैं।
राहुल ने राफेल या किसी और लड़ाकू विमान पर बहस की भी चुनौती देते हुए कहा कि वे सिर्फ 20 मिनट के समय के अंदर राफेल पर बहस के लिए तैयार हूं। सरकार लगातार दलील दे रही है कि विमान पहले के मुकाबले सस्ता है, तो सरकार को 36 नहीं, 126 से भी अधिक विमान खरीदने चाहिए।
राहुल गांधी ने एक बार फिर गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बयान के बारे में ऑडियो टेप का उल्लेख किया। उन्होंने कहा- सरकार को यह बताना चाहिए कि मनोहर पर्रिकर के पास ऐसी कौन सी फाइल है, जिसे लेकर वे पार्टी को ब्लैकमेल कर रहे हैं। एक तरह से पर्रिकर धमकी दे रहे हैं।