नई दिल्ली : पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों पर आए एग्जिट पोल पर शुक्रवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश में अपनी जीत का दावा किया है. Rahul
राहुल बोले- यूपी में हम जीतेंगे और 11 मार्च को बात करेंगे.
बिहार में भी एग्जिट पोल गलत साबित हुए थे. हालांकि उन्होंने एग्जिट पोल पर बोलने से इनकार किया है.
गौरतलब है कि गुरुवार को आए एग्जिट पोल में लगभग सभी चैनलों ने बीजेपी को बढ़त दिखाई है.
बीजेपी पांच में से तीन राज्यों में सरकार बना सकती है.
इंडिया टुडे-एक्सिस माइ इंडिया एग्जिट पोल में बीजेपी को 251 से 279 सीट मिलने का अनुमान जताया गया है. सपा-कांग्रेस को 88 से 112 और बीएसपी को 28 से 42 सीटों के संकेत हैं.
हम डालते हैं उन नतीजों पर नजर जिन्होंने यूपी में बीजेपी को बाजीगर साबित किया. हालांकि एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस पंजाब और मणिपुर में सत्ता में आ सकती है.