नई दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बजट को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कहा कि यह शेरो शायरी का बजट है, किसानों और युवाओं के लिए कुछ नहीं किया गया। Rahul gandhi
राहुल गांधी ने कहा, ‘शेरो शायरी का बजट है, किसानों और युवाओं के लिए कुछ नहीं किया है।
हम आतिशबाजी की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन हमें बुझा हुआ बारूद मिला।’
साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि राजनीति फंडिंग को साफ करने के लिए उठाए गए किसी भी कदम का कांग्रेस समर्थन करेगी।
वहीं कांग्रेस के अन्य नेता मनीष तिवारी ने कहा की बजट को केवल एक भाषणबाजी बताया।
इनके अलावा शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी मोदी सरकार पर निशान साधा है। ठाकरे ने कहा, ‘हर साल बजट पेश करने की क्या जरूरत है? क्या पिछले साल की गई घोषणाएं पूरी हो गईं?’
कांग्रेस की नेता रेनुका चौधरी ने कहा रक्षा पर खर्च को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई। वे यूपी के चुनाव कैसे लड़ रहे हैं। क्या उन्हें चंदा चेक या डिजिटल पेमेंट से हासिल किया है।
वहीं भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण बजट है और इसका असर लंबे समय तक रहेगा।
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को संसद में केंद्रीय बजट पेश किया। जेटली ने बजट में मिडिल क्लास को राहत देते हुए इनकम टैक्स घटा दिया है।
इसके साथ ही राजनीतिक पार्टियों को 2000 रुपये से ज्यादा के नकद चंदे पर भी रोक लगा दी गई। साथ ही कालेधन पर रोक लगाने वाले फैसले के तहत तीन लाख रुपये से ज्यादा के कैश लेनदेन को भी बंद कर दिया गया है।
जेटली ने बजट पेश करते हुए कहा कि 2.5 से पांच लाख रुपये की सालाना कमाई पर अब पांच प्रतिशत की दर से टैक्स लगेगा। वर्तमान में यह दर 10 प्रतिशत है। इसके साथ ही रेलवे को लेकर घोषणाओं में ई-टिकट से सर्विस चार्ज हटाने का फैसला लिया गया है।