अमेठी: उत्तर प्रदेश में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और राहुल गांधी जन जगारण अभियान कर रहे हैं। राहुल गांधी अब अमेठी में मोर्चा संभालेंगे।
अमेठी स्थित हैदरगढ़ में राहुल गांधी और प्रियंका के स्वागत में कांग्रेसी बाराबंकी के हैदरगढ़ में स्वागत की तैयारी में लगे हैं। प्रशासन भी सतर्क है। पिछले लोकसभा के चुनाव में राहुल गांधी को कांग्रेस की परंपरागत सीट अमेठी से भाजपा की स्मृति ईरानी के मुकाबले हार का सामना करना पड़ा था।
उत्तर प्रदेश में पांच जनवरी के बाद विधानसभा चुनावों की घोषणा हो सकती है। अगले हफ्ते से चुनाव आयोग का इन राज्यों में दौरा शुरू हो जाएगा। घोषणा से पहले आयोग सुरक्षा व्यवस्था सहित जरूरी तैयारियों की समीक्षा करेगा।
वर्ष 2017 में विधानसभा चुनाव की घोषणा छह जनवरी को हुई थी। इस बार 11 या 12 जनवरी को घोषणा होने के आसार हैं। मार्च-अप्रैल में सीबीएसई सहित राज्यों के शिक्षा बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की प्रस्तावित परीक्षाओं को देखते हुए आयोग इन चुनावों को मार्च के पहले हफ्ते में ही संपन्न कराने की तैयारी में है।