डेविस कप में अपने अलविदाई मैच में शिकस्त के बाद राफेल नडाल ने पेशेवर टेनिस से संन्यास ले लिया है। उन्हें नीदरलैंड के 80वीं रैंकिंग वाले बोटिक वान डे जैडस्चुल्प ने हराया। नडाल डेविस कप में लगातार 29 मैच जीतने के बाद हारे हैं।
दुनिया भर में ‘लाल बजरी का बादशाह’ के नाम से ख्याति पाने वाले राफेल नडाल 22 बार ग्रैंड स्लैम विजेता हैं। मंगलवार को नडाल ने अपना आखिरी मुकाबला खेला जिसमे उन्हें हार मिली और बड़े ही भावुक माहौल के साथ उन्होंने टेनिस को अलविदा कह दिया है।
नडाल स्पेन के डेविस कप क्वार्टर फाइनल मुकाबले में नीदरलैंड के खिलाफ हार गए। हालाँकि फैंस नडाल को विजयी देखने के लिए जमा हुए थे और इस हार से उन्हें मायूसी हुई। इस स्पेनिश खिलाड़ी को मुक़ाबले में डच खिलाड़ी बोटिक वैन डे जैंड्सचुल्प ने सीधे सेटों में 4-6, 4-6 से हराया। इस हार को मामूली नहीं माना जा रहा है।
38 वर्षीय नडाल 14 बार के फ्रेंच ओपन विजेता रहे हैं जबकि उनके मुक़ाबले में खड़ा डच खिलाड़ी इस रैंकिंग में 80वें स्थान पर था। नडाल ने अपने करियर में सिर्फ दो अवसरों पर बोटिक वैन डे जैंड्सचुल्प का सामना किया था और उन्होंने दोनों मैच बिना एक भी सेट हारे जीते थे।
अपने घरेलू दर्शकों के सामने खेलते हुए नडाल ने इस मैच को जीतने की पूरी कोशिश की और पहला सेट गंवाने के बाद भी वह वापसी की भरसक कोशिश करते रहे मगर 29 वर्षीय डच खिलाड़ी की कड़ी चुनौती ने उन्हें कामयाब नहीं होने दिया।
नडाल ने पहले सेट में अपने प्रतिद्वंद्वी को कड़ी टक्कर दी, लेकिन अंत में वह आगे निकलने में कामयाब रहा और पहला सेट 6-4 से जीता। दूसरे सेट की शुरुआत कुछ अलग रही। इस बार डच खिलाड़ी ने शुरू से ही अपना दबदबा बनाए रखा। इस तरह उनके प्रतिद्वंदी ने दूसरा सेट भी 6-4 से अपने नाम करते हुए मुकाबले को सीधे सेटों में जीत लिया।
अपने आखिरी मुकाबले के खेले जाने से पहले ही नडाल काफी भावुक नजर आए। डेविस कप क्वार्टरफानल मैच से पहले नेशनल एंथम के दौरान नडाल न सिर्फ भावुक थे बल्कि उनकी आंखों से आंसू भी नज़र आ रहे थे।
नडाल का भावुक कर देने वाला वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। अपने अंतिम मैच को हारकर नडाल अपने फैंस को भी मायूस कर गए। इसके बावजूद टेनिस में उनकी हासिल तमाम उपलब्धियां उन्हें इस खेल का दिगग्ज साबित कर चुकी हैं।