अहमदाबाद : अहमदाबाद एयरपोर्ट शुक्रवार रात को एक बड़ा हादसा टल गया. दरअसल, रनवे पर एक खरगोश के आ जाने के चलते दो विमान आपस में टकराते-टकराते बच गए. Rabbit
सूत्रों के मुताबिक घटना उस वक्त हुई जब स्पाइसजेट की एक फ्लाइट उड़ान भरने वाली थी.
ठीक उसी वक्त इंडिगो एयरलाइंस का एक प्लेन पार्किंग की जगह की ओर बढ़ रहा था.
स्पाइसजेट के विमान को उड़ा रहे पायलटों के होश उस वक्त फाख्ता हो गए, जब उन्होंने देखा कि इंडिगो एयरलाइंस के विमान का पिछला हिस्सा रनवे पर ही है.
स्पाइसजेट विमान के पायलटों ने फौरन एयर ट्रैफिक कंट्रोल को सूचना दी. तफ्तीश पर इंडिगो प्लेन के चालकों ने बताया कि उन्हें पार्किंग की जगह की ओर बढ़ते हुए अचानक रनवे पर खरगोश नजर आया था. इस वजह से उन्हें अचानक ब्रेक लगाने पर मजबूर होना पड़ा था.
हालांकि स्पाइसजेट विमान के पायलटों ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि इंडिगो प्लेन को उनके टेक-ऑफ तक रनवे से हटने की इजाजत नहीं मिली थी.
लेकिन इंडिगो के पायलटों ने अपनी रिपोर्ट में खरगोश का जिक्र किया है. डायरेक्ट्रेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) घटना की जांच कर रहा है.