ज़ायोनी शासन के प्रधानमंत्री नेतनयाहू और उनकी पत्नी से एक बार फिर वित्तीय भ्रष्टाचार के मामले में पूछताछ की गई है।
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, तेल अवीव के एक पुलिस थाने में वित्तीय भ्रष्टाचार के मामले में ज़ायोनी शासन के प्रधानमंत्री नेतनयाहू, उनकी पत्नी सारा और उनके बेटे से लंबी पूछताछ की गई है।
पुलिस ने पहले नेतनयाहू उनकी पत्नी और बेटे से एक साथ पूछताछ की और उसके बाद तीनों से अलग-अलग पूछताछ की। इस्राईली मीडिया का कहना है कि नेतनयाहू और उनकी पत्नी और बेटे से पुलिस अलग-अलग पूछताछ कर रही थी तब पूछताछ करने वाले पुलिस अधिकारियों का आपस में संपर्क था ताकि तीनों की बातों में पाए जाने वाले अंतर को पकड़ा जा सके।
उल्लेखनीय है कि ज़ायोनी शासन के प्रधानमंत्री नेतनयाहू पर लगे तीन वित्तीय भ्रष्टाचार के मामले में 9वीं बार पूछताछ हुई है।
याद रहे कि इस्राईली प्रधानमंत्री पर एक मामले में आरोप है कि उन्होंने बेज़क कंपनी के मालिक शाऊल अलवीच को करोड़ो डॉलर दिलवाने में काफ़ी सहायता की थी। नेतनयाहू ने इसलिए शाऊल अलवीच की कंपनी और उनकी वेबसाइट को करोड़ो डॉलर दिलवाने में मदद की थी ताकि बेज़क कंपनी के समर्थन से चलने वाला समाचारपत्र ज़ायोनी शासन के प्रधानमंत्री और उनके परिवार के ख़िलाफ़ कोई न्यूज़ ना छापे।
ज्ञात रहे कि नेतनयाहू पर इस्राईल और अलग-अलग देशों के व्यापारियों से रिश्वत लेने का आरोप लगता रहा है।