जेट एयरवेज की हिस्सेदारी खरीदने से कतर एयरलाइन ने इंकार कर दिया है। कंपनी के सीईओ अकबर
अल बकर ने कहा कि जेट एयरवेज दुश्मन देश सऊदी अरब की कंपनी है, इसलिए हम उसमें पैसा नहीं लगा सकते हैं। बता दें कि जेट एयरवेज आर्थिक संकट से जूझ रही है। इसमें अबू धाबी की सरकारी कंपनी एतिहाद एयरवेज की बड़ी हिस्सेदारी है। मालूम हो कि इस समय यूएई के संबंध कतर से खराब चल रहे हैं और अबू धाबी संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) का हिस्सा है। कतर से ज्यादातर पड़ोसी देश नाराज चल रहे हैं।
2017 में कतर पर आतंकवाद का समर्थन करने का आरोप लगाते हुए यूएई, मिस्र, बहरीन और सऊदी अरब ने अपने रिश्ते खत्म कर लिए थे।इन देशों ने अपने क्षेत्र में कतर एयरवेज के संचालन पर भी रोक लगा रखी है। अकबर ने कहा कि यदि जेट एयरवेज में 24 फीसदी हिस्सेदारी एतिहाद की न होती तो हम इस पर विचार करते। हालांकि सूत्रों के मुताबिक कतर एयरवेज इंडिगो में निवेश चाहती है।