मास्को। व्लादिमिर पुतिन का चौथी बार रूस का राष्ट्रपति बनना लगभग तय हो गया है। यहां की चुनावी सर्वेक्षण एजेंसी वीटीएसआईओएम की ओर से किए गए एक एग्जिट पोल के अनुसार, वर्तमान में देश के राष्ट्रपति पुतिन को 73.9 प्रतिशत वोट मिले हैं।
वहीं कम्युनिस्ट पार्टी के उनके विरोधी प्रत्याशी पावेल ग्रुडिनि को केवल 11.2 फीसदी वोट मिलने की संभावना जताई है।
नेशनल लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के अध्यक्ष व्लादिमीर जिरिनोवस्की को 6.7 और सिविल इनिशिएटिव पार्टी के उम्मीदवार सेनिया सोबचाक को 2.5 प्रतिशत वोट मिले हैं।
राष्ट्रपति चुनाव में अगर पुतिन जीत हासिल करते है तो वह देश के तानाशाह जोसेफ स्टालिन के बाद सबसे ज्यादा समय तक सत्ता संभालने वाला नेता बन जाएंगे। पुतिन इस जीत के बाद 2024 तक रूस के राष्ट्रपति बने रहेंगे। वह वर्ष 2000 में रूस के राष्ट्रपति निर्वाचित हुए थे। इसके बाद से वह वर्ष 2004 में राष्ट्रपति, 2008 में प्रधानमंत्री और 2012 में एक बार फिर से राष्ट्रपति निर्वाचित हुए थे।