अमृतसर : पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने अपना घोषणापत्र जारी किया। शुक्रवार (27 जनवरी) को आप ने कई सारी घोषणाएं की। Punjab
उन्होंने 25 लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा किया।
इसके अलावा आप ने वादा किया कि पंजाब में उनकी सरकार बनने पर बुजुर्गों और दिव्यांगों को 2500 रुपए पेंशन देंगे।
किसानों के लिए भी आप ने वादा किया है। कहा गया है कि सरकार बनने पर दिसंबर 2018 तक किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा।
ड्रग्स फ्री राज्य: आप ने पंजाब को 1 महीने में ड्रग्स फ्री बनाने का भी वादा किया है। ड्रग्स से जुड़े नेताओं को जेल भेजने की बात भी कही गई है।
इसके अलावा ड्रग्स केस में फंसे शख्स की जेल संपत्ति भी जब्त करने की बात कही है। प्राइवेट हॉस्पिटल्स में इलाज करवाने के लिए करवाने के लिए 5 लाख तक कैशलेस हेल्थ इंश्योरेंस भी दिया जाएगा।
गौरतलब है कि पंजाब में 4 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं। पंजाब में इस वक्त अकाली दल और बीजेपी की सरकार है। इस बार आप भी पंजाब में चुनाव लड़ रही है। इससे कांग्रेस और अकाली-बीजेपी को कड़ी टक्कर मिलने का अंदेशा लगाया जा रहा है।
हालांकि, आप और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के पंजाब पहुंचने पर कई लोग खुश नहीं है। इस पर आग में घी डालने का काम दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के एक बयान ने किया था।
उन्होंने कहा था कि पंजाब के लोगों को यह सोचकर वोट करना है कि केजरीवाल ही पंजाब में आप का मुख्यमंत्री पद का चेहरा है। इससे लोगों ने अंदाजा लगाया कि केजरीवाल दिल्ली को छोड़कर पंजाब की राजनीति संभालने वाले हैं।