जर्मनी के हैम्बर्ग शहर में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन के खिलाफ हुए विरोध-प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसक झड़पों में दो सौ से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। पुलिस ने 143 लोगों को गिरफ्तार और 122 लोगों को हिरासत में लिया है।
पुलिस ने शनिवार शाम सम्मेलन के समाप्त होने के बाद लोगों को तितर-बितर करने के लिए पानी को बौछारों का प्रयोग किया लेकिन प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मियों के ऊपर पानी की बोतलें तथा अन्य सामान फेंके।
आपात सेवा के अधिकारियों ने कहा कि इस दौरान कई लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज किया जा रहा है। उन्होंने हालांकि घायलों की संख्या के बारे में नहीं बताया है।
पेरिस समझौता: भारत समेत अन्य G-20 देशों ने किया समर्थन,अलग-थलग पड़ा US
पुलिस तथा प्रदर्शनकारियों के बीच शुक्रवार की रात को हुई हिंसा के बाद शनिवार पूरे दिन तनाव बरकरार रहा। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने दुकानों को लूट लिये, कारों तथा अन्य सामानों में आग लगा दी। शहर के मुख्य मार्गों पर सुरक्षा बलों को तैनात किया गया था तथा दुकानों को बंद रखा गया था। जी-20 के विरोध में यहां शनिवार दोपहर बाद 50 हजार से अधिक प्रदर्शनकारी एकत्र हुए थे। इस दौरान करीब 120 लोगों के एक समूह जिसमें कुछ लोगों ने मुखौटा लगाकर पुलिस पर हमला कर दिया।
जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने शिखर सम्मेलन समाप्त होने के बाद पुलिस तथा सुरक्षा बलों से मुलाकात कर शांति बनाए रखने के लिए उनका धन्यवाद किया और हिंसा की निंदा की। उन्होंने हालांकि कहा कि प्रदर्शन के दौरान ज्यादातर लोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से विरोध किया है।