न्यूयॉर्क: एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने सरोगेसी के जरिए बेटी के जन्म को लेकर उठ रहे सवालों पर चुप्पी तोड़ी है।
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने एक विदेशी मैगजीन को दिए इंटरव्यू में लोगों द्वारा बेबुनियाद बातें फैलाने पर अपना गुस्सा जाहिर किया और कहा कि अगर मैं अपनी मेडिकल हिस्ट्री लोगों को नहीं बताना चाहती हूं तो इसका ये मतलब नहीं कि कोई कुछ भी कहता रहे।
अपने स्वास्थ्य के बारे में बात करते हुए प्रियंका ने कहा कि मैं गर्भावस्था में स्वास्थ्य समस्याओं और जटिलताओं का सामना कर रही थी इसलिए सरोगेसी के माध्यम से बच्चा चुनना आवश्यक था। बच्चे की इच्छा को पूरा करने की कोशिश में सरोगेट लड़की को भी स्वास्थ्य समस्याओं के कारण छठे महीने में बच्चे को जन्म देना पड़ा।
Priyanka Chopra: ‘मेरी बेटी गॉसिप का हिस्सा नहीं बनेगी; सरोगेसी से मां बनने पर मिले ताने तो प्रियंका चोपड़ा का छलका दर्द#PriyankaChopra https://t.co/gl87SlmlgA
— Jansatta (@Jansatta) January 20, 2023
एक्ट्रेस ने कहा कि ‘जब उसका जन्म हुआ, तब मैं ऑपरेशन रूम में थी, बच्चा मेरी हथेली से भी छोटा था, समय से पहले जन्म के कारण बेटी को 3 महीने तक मशीन में रखा गया था।’
40 वर्षीय अभिनेत्री ने अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा कि आप मुझे नहीं जानते, आप नहीं जानते कि मैं किस दर्द से गुजरी हूं।
गौरतलब हो कि प्रियंका चोपड़ा की शादी अमेरिकी सिंगर निक जोनास से हुई थी, जिनकी बेटी मालती मैरी का जन्म 15 जून को हुआ था। वह ऐसा करना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने यह तरीका चुना।