दिवंगत राजकुमारी डायना का मशहूर ‘ब्लैक शीप’ स्वेटर नीलामी में 1.1 मिलियन डॉलर से अधिक में बिका। यह लाल स्वेटर प्रिंसेस डायना ने 1981 में एक पोलो मैच के दौरान पहना था और उस वक़्त उनके पति किंग चार्ल्स भी उनके साथ मौजूद थे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह दुर्लभ स्वेटर काफी दिनों से लापता था, जो बाद में मिला और फिर इसे नीलाम करने का फैसला किया गया।
प्रिंसेज डायना ने एक फैशन आइकॉन के रूप में अपनी पहचान बनाई थी और यही वजह है कि उनसे जुड़ी चीजें आज भी संग्रह करने वालों के बीच काफी पसंद की जाती हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रिसेज डायना का यह ‘ब्लैक शीप स्वेटर’ न्यूयॉर्क के सोथबी में एक नीलामी में 1.1 मिलियन डॉलर (9 करोड़ रुपये से भी ज्यादा) में बिका।
मज़ेदार बात ये रही कि सोथबी ने इस स्वेटर की कीमत इससे काफी कम आंकी थी। सोथबी ने स्वेटर की कीमत सिर्फ 50,000 डॉलर से 80,000 डॉलर के बीच आंकी थी। गुरुवार को एक ट्वीट में ऑक्शन हाउस ने जानकारी दी कि- ‘प्रिंसेज डायना का ऐतिहासिक ब्लैक शीप वार्म एंड वंडरफुल स्वेटर फैशन आइकॉन नीलामी में 1.1 मिलियन डॉलर में बिका।’
#AuctionUpdate: Frenzied bidding pushed Princess Diana's historic black sheep Warm & Wonderful sweater to sell at $1.1 million today in our inaugural Fashion Icons auction at #SothebysNewYork. pic.twitter.com/zyUYfuuS3Q
— Sotheby's (@Sothebys) September 14, 2023
नीलामी के लिए बोली 31 अगस्त को शुरू हुई थी और नीलामी के अंतिम मिनट तक सबसे बड़ी बोली 2 लाख डॉलर से कम थी। स्वेटर खरीदने वाले की पहचान गुप्त रखी गई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस नीलामी में प्रिंसेज डायना का और भी सामान रखा गया था, लेकिन सबसे महंगा यह स्वेटर ही बिका। गौरतलब है कि इस स्वेटर के डिजाइन को अकसर शाही परिवार में डायना की जगह प्रतीक के तौर पर देखा जाता रहा है।
राजकुमारी डायना ब्रिटेन की रॉयल फैमिली की सबसे मशहूर और अब तक याद की जाने वाली हस्ती हैं। 24 फरवरी 1981 को शाही परिवार ने प्रिंस चार्ल्स के साथ उनकी सगाई का एलान किया था और इसके 5 महीने बाद दोनों की शादी हो गई थी।
डायना को शाही परिवार के तौर-तरीक़े पसंद नहीं थे। इस बीच प्रिंस चार्ल्स के अफेयर्स की ख़बरों ने उनकी तकलीफ को और बढ़ा दिया था। यही वजह है कि शादी के 11 साल बाद दोनों अलग हो गए। पेरिस में 31 अगस्त 1997 में एक सड़क दुर्घटना में प्रिंसेस डायना की मौत हो गई थी। राजकुमारी की समाजसेवा और नर्मदिली के कारण आज भी दुनिया उन्हें याद रखे है।