पीएम मोदी ने फरवरी 2020 में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया था। जो अब बनकर तैयार है। प्रधानमंत्री आज उत्तर प्रदेश को बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का तोहफा देने वाले हैं।
आज यानी शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे जनता के हवाले करेंगे। इस एक्सप्रेस वे की लम्बाई 296 किमी है। इसे बुंदेलों के लिए मील का पत्थर बताया जा रहा है।
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी कल दिनांक 16 जुलाई, 2022 को चित्रकूट से इटावा तक 296 किलोमीटर लम्बे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का जनपद जालौन से लोकार्पण करेंगे।
इस अवसर पर #UPCM @myogiadityanath जी की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। pic.twitter.com/apERK6zbIF
— Government of UP (@UPGovt) July 15, 2022
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 फरवरी 2020 को चित्रकूट में इसका शिलान्यास किया था। एक्सप्रेस-वे का लगभग मध्य का स्थान उरई का कैथेरी टोल प्लाजा को इसके लोकार्पण के लिए चुना गया है। लोकार्पण की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इलाके की सुरक्षा के लिए पांच किमी में बैरीकेडिंग का घेरा बनाया गया है।
प्रधानमंत्री विशेष विमान से सुबह साढ़े दस बजे कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट में उतरेंगे। यहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनका स्वागत करेंगे।