भोपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भोपाल दौरे पर हैं। इस यात्रा में प्रधानमंत्री वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे और पूर्व निर्धारित कंबाइंड कमांडर कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे। पीएम की भोपाल यात्रा के दौरान एक रोड शो और भव्य स्वागत की योजना रद्द कर दी है।
प्रधानमंत्री इस भोपाल यात्रा में सबसे पहले तीनों सेनाओं के संयुक्त कमांडर सम्मेलन में शामिल होंगे। इसके बाद पीएम मोदी भोपाल को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात देंगे। वंदे भारत ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन से नई दिल्ली तक जाएगी। यह प्रदेश की पहली और देश की 11वीं वंदे भारत ट्रेन है।
प्रधानमंत्री जी का आगमन प्रदेश के लिये सौभाग्य के सूर्य का उदय है। आज भोपाल में पधार कर वो प्रदेश को वन्दे भारत ट्रेन की सौग़ात देने वाले हैं । मोदी विजन के कारण ही मध्यप्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है। #ModiHaiTohMumkinHai https://t.co/0djsGjUwmk
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) April 1, 2023
इस ट्रेन को करीब सवा तीन बजे प्रधानमंत्री मोदी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। नई दिल्ली से भोपाल के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन झांसी, ग्वालियर और आगरा में दो मिनट के लिए रुकेगी। इस मौके पर 216 स्टूडेंटस को सफर करने का मौका मिलेगा साथ ही उन्हें प्रधानमंत्री से संवाद का भी मौक़ा मिलेगा।