नयी दिल्ली 05 अप्रैल : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से दुनियाभर के छात्रों, शिक्षकों एवं अभिभावकों के साथ परस्पर बातचीत करेंगे।
प्रधानमंत्री ने सोमवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा ,“ एक नया प्रारूप, विषयों की एक विस्तृत श्रृंखला पर कई दिलचस्प प्रश्न और हमारे बहादुर परीक्षा योद्धाओं, माता-पिता और शिक्षकों के साथ एक यादगार चर्चा।
7 अप्रैल को 7 बजे सायं ‘परीक्षा पे चर्चा’ देखें….।”
The most awaited programme is finally here!
An unforgettable and inspiring interaction of PM Shri @narendramodi with brave #ExamWarriors, parents and teachers, discussing several interesting questions on a wide range of subjects.
Watch #PPC2021 at 7 PM on 7th April… pic.twitter.com/abqodobTlF
— Mann Ki Baat Updates मन की बात अपडेट्स (@mannkibaat) April 5, 2021
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री परीक्षाओं से पहले छात्रों को हौसला बढाने तथा उनमें विश्वास पैदा करने के लिए परीक्षाओं के बारे में बात करते हैं तथा इस मौके पर विभिन्न तरह के अनुभव भी साझा किये जाते हैं।
प्रधानमंत्री वर्ष 2018 से ही इस तरह के संवाद कार्यक्रम के जरिये छात्रों से बात करते रहे हैं। इस बार कोरोना महामारी के चलते यह आयोजन वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से आयोजित किया जा रहा है।