नई दिल्ली: रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेे देशवासियों से रेडियो के माध्यम से ‘मन की बात’ कार्यक्रम में कहा कि इस वर्ष गणतंत्र दिवस बहुत ही उत्साह के साथ मनाया गया और इतिहास में पहली बार 10 देशों के मुखिया इस समारोह में उपस्थित हुए.मेरे प्यारे देशवासियो,
मैं आज श्रीमान प्रकाश त्रिपाठी ने नरेंद्र मोदी एप पर एक लम्बी चिट्ठी लिखी है. उन्होंने कहा कि आज हम बेटी बचाओ बेटी पढाओ की बात करते हैं लेकिन सदियों पहले हमारे शास्त्रों में, स्कन्द-पुराण में कहा गया है कि एक बेटी दस बेटों के बराबर है.
उन्होंने कहा कि यह अत्यंत दुःख की बात है कि हमने कल्पना चावला को इतनी कम उम्र में खो दिया लेकिन वह पूरे विश्व में, ख़ासकर भारत की हज़ारों लड़कियों को यह संदेश दिया कि नारी-शक्ति के लिए कोई सीमा नहीं है. उन्होंने कहा कि अब नारी नेतृत्व कर रही हैं और इसके कई उदाहरण भी उन्होंने दिए. ‘मन की बात’ कार्यक्रम की 40वीं कड़ी के साथ यह इस साल का उनका पहला कार्यक्रम हैै.
उन्होंने कहा कि चाहे वैदिक काल की विदुषियां लोपामुद्रा, गार्गी, मैत्रेयी की विद्वता हो या अक्का महादेवी और मीराबाई का ज्ञान और भक्ति हो, चाहे अहिल्याबाई होलकर की शासन व्यवस्था हो या रानी लक्ष्मीबाई की वीरता, नारी शक्ति हमेशा हमें प्रेरित करती आयी है. उन्होंने कहा कि तीन बहादुर महिलाएं भावना कंठ, मोहना सिंह और अवनी चतुर्वेदी फाइटर पायलट बनी हैं और सुखोई 30 में प्रशिक्षण ले रही हैं.