पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गिरावट जारी है. शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत में 25 पैसे और डीजल के दाम 7 पैसे की कमी दर्ज की गई. जिसके बाद यहां पेट्रोल, प्रति लीटर 80.85 रुपए हो गया वहीं डीडल के दाम प्रति लीटर 74.73 रुपए हो गए हैं.
वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी दर्ज की गई है. यहां भी पेट्रोल में 25 और डीजल में 8 पैसे की कमी दर्ज की गई. इसके बाद यहां प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 86.33 रुपए और डीजल की कीमत 78.33 रुपए हो गई है.
वहीं जानकार बताते हैं कि अंतरराष्ट्रीय परिदृश्य फिलहाल कच्चे तेल में नरमी का संकेत देता है, लेकिन यह नरमी अल्पावधि के लिए होगी, क्योंकि ईरान चार अक्टूबर से अमेरिकी प्रतिबंध लगने के बाद परिदृश्य में बदलाव आने की संभावना है. इसके अलावा, सर्दियों में अमेरिका में कच्चे तेल की खपत मांग बढ़ने और गिरावट पर चीन की खरीदारी बढ़ने की सूरत में दोबारा तेजी का रुख बन सकता है. पिछले 21 दिनों में अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल का भाव करीब 11 डॉलर प्रति बैरल टूट चुका है और तेल बाजार विश्लेषक फिलहाल नरमी रहने की उम्मीद कर रहे हैं. ऐसे में पेट्रोल और डीजल के भाव में और कमी आ सकती है.
इससे पहले बुधवार को पेट्रोल के दाम में कमी हुई थी . वहीं डीजल के दामों में बुधवार को कोई बदलाव नहीं हुआ था. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 9 पैसे की गिरावट आई था. जिसके बाद पेट्रोल का दाम 81.25 रुपए हो गए थे. वहीं डीजल के दाम 74.85 रुपए ही थे. मंगलवार को डीजल के दाम में भी 7 पैसे की गिरावट आई थी. हालांकि बुधवार डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ था.