तुर्की के इस ऐलान से कि वह परमाणु बन बनाएगा। पूरी दुनिया को हैरत में डाल दिया.पाकिस्तान का तुर्की प्रेम जगजाहिर नहीं है। उसने पाकिस्तान का आंख बंद करके साथ निभाया है। भारत-पाकिस्तान के विवादों में वह हमेशा पाक के साथ खड़ा रहा है। मध्य एशिया में तुर्की एकलौता राष्ट्र था, जिसने कश्मीर मसले पर पाकिस्तान का खुल कर समर्थन दिया है।
लेकिन तुर्की के इस ऐलान से कि वह परमाणु बन बनाएगा। पूरी दुनिया को हैरत में डाल दिया। इससे एक बार फिर पाकिस्तान सुर्खियों में है। यह उम्मीद की जा रही है कि परमाणु बम बनाने में पाकिस्तान उसकी मदद करेगा।
तुर्की राष्ट्रपति रेसेप तैयब एर्दोगन के इस बयान के बाद अमेरिका में खलबली है।
Erdogan says it’s unacceptable that Turkey can’t have nuclear weapons https://t.co/9vyhUrWoyI
— Middle East Monitor (@MiddleEastMnt) October 22, 2019
न्यूयॉर्क टाइम्स ने सोमवार को अपनी एक रिपोर्ट अमेरिकी नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा है कि अगर अमेरिका तुर्की के हमलों से कुर्दों की रक्षा करने में अक्षम है तो वह कैसे उसको परमाणु बम बनाने से रोक सकता है। इस रिपोर्ट में कहा गया है परमाणु संपन्न तुर्की मध्य एशिया के लिए शांति और स्थिरता के लिए खतरनाक है।
Turkey’s president, Recep Tayyip Erdogan, wants more than control over a wide swath of Syria along his country’s border. He says he wants nuclear weapons. https://t.co/L6aSyCUh0q
— The New York Times (@nytimes) October 21, 2019
जागरण डॉट कॉम के अनुसार, पाकिस्तान इसलिए भी सवालों के घेरे में है, क्योंकि 15 वर्ष पूर्व पाकिस्तान के परमाणु तस्कर अब्दुल कादिर खान ने कहा था कि उसने कुछ देशों को परमाणु तकनीक बेची है। हालांकि, हाल में इस मामले में रूस का भी नाम सामने आया था कि वह तुर्की को परमाणु तकनीक बेच सकता है।
ऐसे में जब एक बार फिर तुर्की में परमाणु बम बनाने की चर्चा गरम है ऐसे में पाकिस्तान पर शक की सुई घूमना लाजमी है। बता दें कि तुर्की के राष्ट्रपति ने परमाणु बन बनाने की इच्छा जाहिर की है। हालांकि, हाल में तुर्की राष्ट्रपति रेसेप तैयब एर्दोगन ने यह इच्छा जाहिर की थी कि तुर्की परमाणु बम बनाना चाहता है।