राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भारतीय नौसेना के लिए एक गुप्त युद्धपोत का उद्घाटन करेंगी। कोलकाता में 17 अगस्त को राष्ट्रपति ये शुभारम्भ करेंगी। हुगली नदी के तट पर जीआरएसई की जहाज निर्माण केंद्र में युद्धपोत का शुभारंभ किया जायेगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ बेहतर गुप्त सुविधाओं से लैस पी17ए जहाज निर्देशित मिसाइल फ्रिगेट हैं। इनमे प्रत्येक 149 मीटर लंबा है और इसका विस्थापन लगभग 6,670 टन है। इसकी गति 28 समुद्री मील है। ये हाईटेक हथियारों के अलावा सेंसर और प्लेटफॉर्म मैनेजमेंट सिस्टम के साथ पी-17 शिवालिक श्रेणी के युद्धपोतों की अनुवर्ती श्रेणी हैं।
इसे प्रोजेक्ट 17ए के तहत नौसेना के लिए बनाने हेतु युद्धपोत निर्माता को अनुबंधित किया गया था। रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम इस जहाज का निर्माण गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड द्वारा किया गया है। बटेट चलें कि यह तीसरा और अंतिम स्टील्थ फ्रिगेट है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस अत्याधुनिक युद्धपोत को आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित किया जाएगा और सेवा में शामिल करने के लिए नौसेना को सौंपे जाने से पहले इसे व्यापक परीक्षणों से गुज़ारा जायेगा।
नौसेना के अत्याधुनिक स्टील्थ फ्रिगेट का जल्द लॉन्च किया जाना देश की नौसैनिक क्षमताओं के क्षेत्र में प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
Indian Navy: राष्ट्रपति मुर्मू 17 अगस्त को नौसेना के स्टील्थ फ्रिगेट को करेंगी लॉन्च, आधुनिक उपकरणों से है लैस#PresidentDroupadiMurmu #IndianNavy #StealthFrigatehttps://t.co/ksxyXG7Egf
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) August 11, 2023
गौरतलब है कि प्रोजेक्ट 17ए के तहत तीन स्टील्थ युद्धपोत के निर्माण के लिए जीआरएसई से अनुबंध किया गया था। करीब 19,294 करोड़ रुपये के इस अनुबंध को तक का देश का सबसे बड़ा अनुबंध बताया जा रहा है।
15 जुलाई 2022 को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जीआरएसई द्वारा निर्मित दूसरे पी17ए स्टील्थ युद्धपोत का उद्घाटन किया था। जबकि पहले पी17ए युद्धपोत का उद्घाटन दिसंबर 2020 में तत्कालीन प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत ने किया था।