कृष 4 के दर्शकों ने 12 साल इस सीक्वेल का इन्तिज़ार किया है और आखिरकार उनका इन्तिज़ार पूरा हुआ। इस फिल्म के साथ ऋतिक रोशन डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं।
ऋतिक के पिता राकेश रोशन ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि वह अब निर्देशन की जिम्मेदारी अपने बेटे ऋतिक को सौंप रहे हैं। कृष 4 को राकेश रोशन और आदित्य चोपड़ा मिलकर प्रोड्यूस करेंगे।
फिल्म एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए यह जानकारी साझा की है। तरण आदर्श ने लिखा है- बड़ी खबर, यह ऑफिशियल है, राकेश रोशन और आदित्य चोपड़ा मिलकर फिल्म कृष 4 को प्रोड्यूस करेंगे और ऋतिक रोशन फिल्म कृष 4 से पहली बार फिल्म निर्देशन करने जा रहे हैं, यह भारत की सबसे बड़ी सुपरहीरो फ्रेंचाईजी है कृष 4’।
कृष 4 को लेकर ऑफिशियली एलान हो गया है। इस बड़े बजट की फिल्म को राकेश रोशन और यशराज फिल्म्स के मालिक आदित्य चोपड़ा का साथ मिला है और ऋतिक रोशन इस फिल्म डायरेक्ट करेंगे।
हालाँकि अभी फिल्म की स्टारकास्ट से पर्दा नहीं हटाया गया है। कहा जा रहा है कि साल 2026 की शुरुआत में फिल्म फ्लोर पर आ जाएगी।
ऋतिक के हवाले डायरेक्शन की ज़िम्मेदारी देते हुए राकेश रोशन का कहना है कि कृष ने दुनियाभर के दर्शकों का मनोरंजन किया है। ऋतिक अब इस सुपरहीरो गाथा के अगले चैप्टर्स को सामने लाएंगे और इतने साल पहले बनाए गए मेरे विजन को और नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।
कृष देश की इस सबसे बड़ी सुपरहीरो फ्रैंचाइजी में से है। राकेश रोशन ने साल 2003 में फिल्म कोई मिल गया डायरेक्ट की थी। उस समय यशराज फिल्म्स ने डिस्ट्रीब्यूटर की ज़िम्मेदारी निभाई थी। इनकी अगली सीरीज़ के रूप में साल 2006 में कृष और साल 2013 में कृष 3 को डायरेक्ट किया गया था। ये तीनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपर-डुपर हिट रही हैं।