क्रिकेट प्रेमियों का फोकस अब 2024 के आईपीएल पर है। टीमों के जोड़ घटाव के साथ अब आईपीएल 2024 के खिलाड़ियों की नीलामी की तैयारी पूरी हो चुकी है।
यहाँ 10 फ्रेंचाइजी इन 173 खिलाड़ियों के साथ इनके हुनर की वैल्यू आंकने वाली हैं। आइए देखते हैं कि आईपीएल 2024 की नीलामी से पहले इन 10 टीमों की निगाह में कौन सा खिलाड़ी कितनी वैल्यू रखता है।
IPL 2024 प्लेयर्स की ये है पूरी लिस्ट, जानें किस खिलाड़ी को मिली टीम में जगह और कौन हुआ बाहर?#IPL2024 https://t.co/jskat6dUo0
— Navjivan (@navjivanindia) November 27, 2023
आईपीएल 2024 से पूर्व कुछ नए खिलाड़ियों के शामिल होने की भी गुंजाईश है और कुछ नामों में फेर बदल भी संभव है। ऐसे में अपने कैलकुलेशन के साथ आईपीएल फ्रेंचाइजी इन प्लेयर्स को लेने के लिए बोली लगायेंगे।
नियमों के मुताबिक़ एक टीम में कम से कम 18 और ज्यादा से ज्यादा 25 खिलाड़ी हो सकते हैं। इनमें 8 खिलाड़ी विदेशी होना अनिवार्य है। इन फ्रेंचाइजियों ने उन खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौंप दी है जिन्हें रिटेन और रिलीज करने का फैसला लिया गया है।
आईपीएल की प्रत्येक टीमों के पास आईपीएल 2024 सीज़न के वास्ते लगभग 12.02 मिलियन अमरीकी डॉलर हैं जो भारतीय करेंसी में करीब 100 करोड़ रुपये होते हैं। ये राशि पिछले सीज़न की 95 करोड़ रुपये से 5 करोड़ रुपये ऊपर है।