कांग्रेस ने साध्वी प्रज्ञा के नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने पर साध्वी प्रज्ञा पर निशाना साधा है और बीजेपी पर दोहरी राजनीति का आरोप लगाया है गांधी जयंती के मौके पर एक बार फिर कांग्रेस ने भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को निशाने पर लिया है। कांग्रेस ने इंदौर में साध्वी प्रज्ञा के खिलाफ पोस्टर लगाए हैं, जिसमें उन्हें ‘हिंसा की पुजारन’ बताया है।
ज़ी न्यूज़ पर छपी खबर के अनुसार, कांग्रेस ने साध्वी प्रज्ञा के नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने पर साध्वी प्रज्ञा पर निशाना साधा है और बीजेपी पर दोहरी राजनीति का आरोप लगाया है। इंदौर में कांग्रेस प्रदेश सचिव विवेक खंडेलवाल ने ये पोस्टर लगवाए हैं।
बता दें लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान साध्वी प्रज्ञा ने आगर मालवा में रोडशो के दौरान नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया था। साध्वी प्रज्ञा ने एक सवाल के जवाब में स्थानीय न्यूज चैनल से कहा था कि, “नाथूराम गोडसे देशभक्त थे, हैं और रहेंगे।
Want to know, when did India failed #MahatmaGandhi
Even after this statement where Pragya Thakur praised the killer of #Gandhi she was voted to victory in Indian elections & today is a lawmaker who sits in the Indian parliament.https://t.co/V3un0o8nk4
— Uzair Rizvi (@RizviUzair) October 2, 2019
गोडसे को आतंकी बोलने वाले खुद के गिरेबान में झांककर देखें. अबकी बार चुनाव में ऐसा बोलने वालों को जवाब दे दिया जाएगा। साध्वी प्रज्ञा के इस बयान के बाद मध्य प्रदेश ही नहीं केंद्र की राजनीति में भी जमकर बवाल मच गया था, जिसके बाद साध्वी प्रज्ञा को अपने बयान को लेकर माफी मांगनी पड़ी थी।