मुस्लिमों का पवित्र महिना रमज़ान शुरु हो गया है। उसके साथ गर्मी भी आ गई है। रमजान में रोज़े के दौरान एक चीज़ इफ्तार में होना करीब करीब ज़रूरी सो हो गई है। जी हाँ हम बात कर रहे हैं शरबत रूह अफजा की।
गर्मी का मौसम है। बाजार में अलग-अलग ब्रांड के कोल्ड ड्रिंक हैं। हर कोल्ड ड्रिंक का अपना अलग स्वाद है और उसे पसंद करने वाले भी लोग हैं। लेकिन, सालों से घरों में इस्तेमाल किए जाने वाले शर्बत रूह-अफजा की बात ही कुछ और है।
गर्मी शुरू होते ही इसका प्रचार भी शुरू हो जाता है, लेकिन इस साल बाजार से रूह-अफजा गायब है। ऐसे में इसे पसंद करने वाले लोग परेशान हैं और जानना चाहते हैं कि इसकी क्या वजह है।
दिल्ली-NCR के दुकानदारों का कहना है कि सप्लाई बंद होने की वजह से रूह-अफजा नहीं मिल रहा है। डिमांड ज्यादा है और सप्लाई कम है। दुकानदारों का कहना है कि आज तक कभी ऐसा नहीं हुआ कि सप्लाई के मुताबिक रूह-अफजा की सप्लाई न हुई हो। ऐसे में लगता है कि कुछ गड़बड़।
सोशल मीडिया पर वैसे तो हर रोज मैसेज, फोटो और वीडियो वायरल होते रहते हैं, लेकिन इन दिनों आम लोगों से जुड़ा एक ऐसा मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें चौंकाने वाला दावा किया जा रहा है। आप गर्मी में रूह अफजा…
इस कंपनी के एक अधिकारी का कहना है कि ऐसा कुछ नहीं है। दरअसल कुछ समय से प्रोडक्शन रुक गया था जिसकी वजह से रूह अफजा मार्केट में नहीं जा पाया। हलांकि उन्होंने यह भी कहा है कि 20 अप्रैल से फिर शुरु होगा रूह अफजा का प्रोडक्शन।
बता दें, रूह-अफजा की मांग सिर्फ भारत में नहीं है। इसकी मांग पड़ोसी देश पाकिस्तान और बांग्लादेश में भी खूब है।