नयी दिल्ली। लोकसभा सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी से निलंबित नेता कीर्ति झा आजाद की पत्नी पूनम आजाद ने आज आम आदमी पार्टी (आप) का दामन थाम लिया। poonam azad
इस अवसर पर उन्होंने केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली पर जमकर निशाना साधा। पूनम आजाद ने उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया की उपस्थिति में आप का दामन थामा।
इस अवसर पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पूनम आजाद ने वित्त मंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा से निकलने का फैसला कठिन था, लेकिन उन्हें जेटली की वजह से पार्टी छोड़नी पड़ी।
इससे पहले उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ मुलाकात की।
पूनम आजाद ने 2003 में दिल्ली विधानसभा का चुनाव पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के खिलाफ लड़ा था। वह भाजपा की दिल्ली प्रदेश इकाई की प्रवक्ता और पूर्व उपाध्यक्ष भी रह चुकी हैं।
पिछले काफी समय से पूनम आजाद के आप में शामिल होने की अटकलें लगायी जा रही थी। इससे पहले गत आठ नवंबर को आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता और उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने पूनम आजाद की पार्टी में शामिल होने की पुष्टि की थी।
www.naqeebnews.com