मुंबई : आईपीएल में जहां छक्के-चौकों की बरसात होती है, विकेटों की झड़ी लगती है, रोमांचक मैच होते हैं वहीं उसके साथ-साथ आईपीएल में विवाद भी जरूर होता है. Pollard
आईपीएल के 10वें सीजन में आखिरकार एक विवाद ने उस वक्त जन्म ले ही लिया जब मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर कायरॉन पोलार्ड पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कॉमेंटेटर संजय मांजरेकर पर भड़क गए और उनके खिलाफ ट्विटर पर काफी कुछ लिख डाला.
दरअसल कोलकाता नाइटराइडर्स और मुंबई इंडियंस के मुकाबले में जब कायरॉन पोलार्ड बल्लेबाजी करने आए तो कॉमेंटेटर संजय मांजरेकर ने पोलार्ड के खिलाफ कुछ ऐसी बात कही जिससे वो भड़क गए.
संजय मांजरेकर ने पोलार्ड की बल्लेबाजी के दौरान उनकी बल्लेबाजी और ऊपरीक्रम में उनको बल्लेबाजी कराने के मुद्दे पर कहा ‘पोलार्ड के पास ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी की समझ नहीं है, वो सिर्फ आखिरी 6 ओवर में ही अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं.’
कॉमेंट्री के दौरान संजय मांजरेकर की इस टिप्पणी पर कायरॉन पोलार्ड भड़क गए और उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर संजय मांजरेकर के खिलाफ काफी कुछ लिखा.
पोलार्ड ने लिखा ‘तुम्हें लगता है कि जो तुम कह रहे हो वो सही है क्योंकि तुम्हें बोलने के पैसे मिलते हैं, तुम अपना बड़बोलापन जारी रख सकते हो.’
गौरतलब है कि इस सीजन में मुंबई के पहले मैच में पॉलार्ड ने 17 गेंदों में 27 रन बनाए थे. लेकिन इसके बाद के मैच में कुछ खास नहीं कर पाये हैं. लिहाज संजय ने उन्हें निशाना बनाया.
इसके बाद पॉलार्ड ने तीसरा ट्वीट किया, इस ट्वीट में पॉलार्ड ने अपने टीम की तारीफ करते हुए लिखा, पूरी टीम ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है.सभी खिलाड़ियों ने अपना योगदान दिया है. हार्दिक, नितेश, क्रुनाल जैसे युवा खिलाड़ियों ने अच्छी क्रिकेट खेली है.