नई दिल्ली/अहमदबाद. ईरान का पोर्ट चाबहार गुजरात के कांडला से सीधा जुड़ेगा. नरेंद्र मोदी सोमवार से दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं। कच्छ में मोदी ने कहा कि कांडला का सीधा संबंध ईरान के चाबहार से जुड़ेगा। बता दें कि मोदी का गुजरात में ये इस साल का तीसरा दौरा है। गुजरात में इसी साल के आखिर में असेंबली इलेक्शन होने हैं। कांडला लघु भारत है…
मोदी ने कहा, “कांडला तो लघु भारत है। ड्राई और लिक्विड दोनों तरह के कार्गो को इस बंदरगाह ने सही तरीके और सही वक्त पर पहुंचाया। कच्छ की धरती में ही ताकत है। कांडला पोर्ट ने एशिया में अपनी ताकत का अहसास कराया और जगह बनाई।”
“ईरान के पोर्ट का सीधा संबंध कांडला पोर्ट से जुड़ेगा। इसका मतलब यह है कि विश्व व्यापार में कांडला पोर्ट अंगद की तरह अपने पैर जमा रहा है। पोर्ट सिटी का कॉन्सेप्ट उस दिशा में योजना बन रही है। ट्रांसपोर्टेशन को भी बल मिले। ट्रैफिक को स्मूद करे। जिस तरह समुद्र में टर्न अराउंड पर काम करना है। इससे दुनिया में क्रेडेबिलिटी बनती है। इसमें बात ये कि टर्न अरांउड टाइम करना होगा। पोर्ट से बाहर ट्रकों को निकलने में कितना वक्त लगता है, ये देखना होगा।”
“कांडला में एक हजार करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स आ रहे हैं। ये सामान्य रकम नहीं है। मैं नितिन गडकरी को बता रहा है कि हिंदुस्तान में रोड बनाने पर जो काम हुआ है। वह पहले कई सालों में नहीं हुआ। मैंने उनसे कहा कि कांडला पोर्ट की रोड का काम 24 नहीं 18 महीने में करके दिखाओ। वैसे नितिन जी को इशारे में भी कुछ कहो तो वो पूरा कर देता हैं।” “जिस तरह से कच्छ का डेवलपमेंट हो रहा है, मैं कह सकता हूं कि ये देश का सबसे तेजी से बढ़ने वालों जिलों में से एक है।”