प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शाम रात आठ बजे देश की जनता को संबोधित करेंगे। यह जानकारी पीएमओ ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से दी है।
ऐसा माना जा रहा था कि पीएम मोदी का संबोधन जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को खत्म करने के फैसले पर केंद्रित रहेगा। संसद ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को निरस्त कर राज्य के विशेष दर्जे को खत्म कर दिया है।
Buzz that PM could address the nation on J and K this evening which is good news. But here’s the nub:what of the near total information and communication black-out in the Kashmir valley. PM Modi needs to surely speak to Kashmiris in the valley, not just to the rest of us. Agree?
— Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) August 8, 2019
इसके अलावा जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को दो अलग-अलग केंद्र शासित क्षेत्र बनाने से संबंधित विधेयक को भी मंजूरी मिल गई है। इसके बाद से राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है।
PM Modi will address the nation on Kashmir developments at 8 pm today. Follow LIVE UPDATES here.https://t.co/2lddYg7Icd
— The Indian Express (@IndianExpress) August 8, 2019
प्रधानमंत्री मोदी ने इससे पहले गत 27 मार्च को सेटेलाइट रोधी मिसाइल द्वारा एक जीवित सेटेलाइट को मार गिराने की क्षमता हासिल करने की घोषणा करते हुए राष्ट्र को संबोधित किया था। मोदी का राष्ट्र के नाम यह संबोधन ऐसे समय हो रहा है, जब स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र के नाम उनके औपचारिक संबोधन में कुछ ही दिन शेष बचे हैं।