एटा. एटा सड़क हादसे में पीएम मोदी ने मुआवजे का ऐलान किया. उत्तर प्रदेश के एटा जिले में शुक्रवार तड़के हुए सड़क हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार मुआवजे का ऐलान किया है,
मृतकों और घायलों के परिजनों को यह आर्थिक मदद प्रधानमंत्री राष्ट्रीय रहत कोष से की जाएगी. प्रधानमंत्री ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की है.
बता दें कि आज सुबह एटा में दर्दनाक सड़क हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई जबकि हादसे में 2 दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं. सभी लोग आगरा के शमसाबाद थाना क्षेत्र के नगरिया पोड्रन के रहने वाले थे और तिलक समारोह से लौट रहे थे.
कुछ घायलों का इलाज जलेश्वर सीएचसी में चल रहा है जबकि गंभीर रुप से घायलों को आगरा के एसएन मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया गया है. बताया जा रहा है कि कैंटर में सवार चालीस से ज्यादा लोग तड़के चार बजे एटा के सकरौली में तिलक चढ़ाकर आगरा लौट रहे थे, तभी जलेसर कोतवाली के जलेश्वर-टूंडला मार्ग पर सरायमीना के समीप तेज रफ्तार कैंटर के चालक को झपकी आ गई और वह नियंत्रण खो बैठा. जिसके बाद कैंटर रेलिंग तोड़ते हुए रजवाहे में जा गिरी. हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई और दो दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रुप से घायल हो गए.