महाराजगंज : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के महाराजगंज में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा। Pm
पीएम मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस का एक ऐसा नेता हैं, बड़े कमाल के नेता हैं, हम तो भगवान से प्रार्थना करेंगे कि ईश्वर उन्हें लंबी उम्र दें। वे कल मणिपुर गए थे।
उन्होंने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि अब वे मणिपुर में नारियल का जूस निकालेंगे और इंग्लैंड में बेचेंगें।
गरीब से गरीब बच्चे को मालूम है कि नारियल का पानी होता है, जूस नहीं।
अब नारियल होता है केरल में और वे कहते हैं कि मणिपुर में इसका जूस निकालेंगे। यूपी में कहते हैं आलू की फैक्ट्री लगाएंगे। क्या आलू फैक्ट्री में पैदा होता है?
अब कांग्रेस के पास ऐसे होनहार लोग हैं जो नारियल का जूस इंग्लैंड में बेचेंगे और यूपी में आलू की फैक्ट्री लगाएंगे।’ हालांकि, पीएम मोदी ने इस दौरान राहुल गांधी का नाम नहीं लिया।
साथ ही उन्होंने कहा, ‘आप देश के लिए क्या करना चाहते हो, यूपी के गरीबों की भलाई के लिए क्या करना चाहते हैं। जरा हिसाब तो दो।
आजादी के बाद 50-60 साल तक एक ही परिवार ने राज किया है। यूपी में कभी बुआ तो कभी भतीजे तो कभी भतीजे के पिता ने यहां की सरकार चलाई है। इससे यपूी का भला नहीं होगा।’