90 के दशक में दिलों पर राज करने वाली शानदार प्लेबैक सिंगर अलका याग्निक को एक रेयर बीमारी हो गई है। अलका ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपनी इस बीमारी की जानकारी साझा की है। अलका ने इसी के साथ लोगों को कुछ सलाह भी दी है।
लोकप्रिय प्ले बैक सिंगर अलका याग्निक ने एक वायरल इंफेक्शन के कारण अपनी सुनने की क्षमता खो दी है। उनके मुताबिक़ वह इस समय Rare Sensory Neural Nerve Sensory Loss की समस्या का सामना कर रही है।
फोटो और वीडियो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम पर साझा की गई अपनी पोस्ट में अलका याग्निक ने कहा कि डॉक्टरों ने उन्हें इस दुर्लभ बीमारी के होने की जानकारी दी है। अलका ने अपने प्रशंसकों से इस कठिन समय में प्रार्थनाओं में उन्हें याद रखने का अनुरोध किया है।
अलका याग्निक ने कहा कि कुछ दिन पहले वह यात्रा के लिए बाहर थीं और अचानक उन्हें महसूस हुआ कि वह कुछ भी सुन नहीं पा रही हैं।
अलका के मुताबिक़- ‘मेरे डॉक्टरों ने इस रेयर सेंसरी न्यूरो नर्व हियरिंग लॉस की वजह डाइग्नोज की और बताया कि इसकी वजह एक वायरल अटैक है।’
अलका कहती हैं कि वह इस समस्या से लड़ने की कोशिश कर रही हैं। अपने फैंस और यंग साथियों को सलाह देते हुए अलका कहती हैं कि बहुत लाउड म्यूजिक और हेडफ़ोन के इस्तेमाल करते हुए आप सावधान रहें।
अलका का कहना है कि बीमारी की वजह से वह पिछले काफी समय से गायब थीं। उन्होंने बताया है कि अपनी इस बीमारी के बारे में जानकर उन्हें काफी झटका लगा और अभी भी वह इससे उबरने की कोशिश में लगी हैं। उनकी पोस्ट पर बेशुमार कलाकारों और प्रशंसकों ने अलका के स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की है।