नई दिल्ली। अनुसंधान फर्म सीएमआर के अनुसार इस साल मोबाइल हैंडसेट बिक्री 26.5 करोड़ होने का अनुमान है जिसमें फीचर फोन का हिस्सा लगभग 59 प्रतिशत रहेगा। phone sales
रिपोर्ट के मुताबिक कुल बिक्री में 11.6 करोड़ स्मार्टफोन बिकने की उम्मीद है। इसके मुताबिक 2016 की तीसरी तिमाही में लगभग 7.84 करोड़ हैंडसेट बिके जबकि सितंबर को समाप्त नौ महीने में कुल बिक्री 19.75 करोड़ हैंडसेट रही।
# phone sales