लखनऊ : हर वर्ष की तरह इस बार भी देश के 68वे गणतंत्र दिवस पर फ्लाक्स लैबोरेट्रीज कार्यक्रम आयोजित करेगा। काकोरी शहीद स्मारक पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में ध्वजारोहण के साथ साथ शहीदों को नमन करते हुये उन्हें याद किया जाएगा। phlox
26 जनवरी 2017 सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर फ्लॉक्स लैबोरेट्रीज की ओर से एक कार्यक्रम काकोरी शहीद स्मारक, बज नगर में आयोजित किया जायेगा।
काकोरी का नाम देश के इतिहास में काकोरी कांड के नाम से सुनहरे अक्षरों में दर्ज है यही कारण है की फ्लॉक्स की टीम काकोरी शहीद स्मारक के निकट कार्यक्रम आयोजित कर देश की आजादी के लिये जान कुर्बान करने वाले महान क्रंतिकारियों को याद करेगी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हेड ऑफ़ द डिपार्टमेंट ऑफ़ बॉयोकेमिस्ट्री प्रोफेसर डॉक्टर अब्बास अली मेहदी होंगे। इसके अलावा चिकित्सा जगत की तमाम हस्तियों के अलावा समाजसेवी और गणमान्य नागरिक हिस्सा लेंगे।
कार्यक्रम की शुरुआत में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा उसके बाद राष्ट्रगान होगा।
एम के धीर ने जानकारी देते हुये बताया कि पिछले वर्ष भी फ्लाक्स लैबोरेट्रीज की तरफ से गणतंत्र दिवस पर झंडारोहण समारोह का आयोजन किया गया था। जिसमें मुख्य अतिथि लूना नासिर ने ध्वजारोहण किया था। साथ ही डॉ. ऐहलाम काजिम के नेतृत्व में राष्ट्रगान हुआ था। कार्यक्रम मेंफ्लाक्स लैबोरेट्रीज के डायरेक्टर डॉ. समर अब्बास, सूचना आयुक्त सैयद हैदर अब्बास रिजवी असद अहमद, हसन मुस्तफा, नासिर हुसैन मौजूद रहे थे।