मुंबई.जीएसटी में बदलाव से देश में 15 दिन पहले दिवाली आने वाले नरेंद्र मोदी के बयान पर शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे ने कहा कि ये कोई गिफ्ट नहीं है। बल्कि विपक्ष और कारोबारियों की नाराजगी को देखते हुए सरकार को ऐसा करना पड़ा। सरकार को अभी ऐसे और कदम उठाने की जरूरत है। उन्होंने कहा, ”लोग अभी खुश नहीं है। पेट्रोल की कीमतें अभी ज्यादा हैं।
महंगाई भी लगातार बढ़ रही है।” बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को गुजरात के द्वारका में कहा कि “मैंने आज अखबार में हेडलाइन देखी कि जीएसटी में बदलाव के बाद देश में 15 दिन पहले ही दिवाली आ गई।”
– हालांकि, उद्धव ठाकरे ने कई चीजों के टैक्स स्लैब में बदलाव करने का स्वागत किया। उन्होंने कहा- “महंगाई लगातार बढ़ रही है। इकोनॉमिस्ट नहीं हूं कि मैं कल के एलान पर कोई कमेंट करूं, लेकिन कहना चाहूंगा कि पिछली सरकार अपने फैसलों पर टिकी रहती थी। आखिरी फैसला लेने का वक्त आ गया है। हम यहां लोगों की सेवा करने आए हैं और करते रहेंगे।”
– उद्धव ने कहा- “विपक्ष का कहना है कि जीएसटी में कटौती का फैसला गुजरात इलेक्शन को ध्यान में रखकर लिया गया, लेकिन हमें आम लोगों को बधाई देनी चाहिए।”
– “हम जीएसटी के टैक्स स्लैब में बदलाव को कोई दिवाली गिफ्ट नहीं मानते। लक्ष्मी पूजन लोगों के लिए बड़ा सवाल हो सकता है, सरकार तो उनकी जेब से लक्ष्मी ले रही है। लोग नाराज हैं और सोशल मीडिया पर टैक्स सिस्टम का मजाक बना रहे हैं।”