मुंबई, गुजरात के बाद महाराष्ट्र में भी पेट्रोल 2, डीजल 1 रुपये प्रति लीटर सस्ता है. केन्द्र सरकार की अपील के बाद गुजरात सरकार की तर्ज पर अब महाराष्ट्र सरकार ने भी आम आदमी को पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से राहत देने का फैसला किया है. मंगलवार को राज्य सरकार ने पेट्रोल की कीमतों में कटौती करने के लिए पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले स्टेट वैट में 2 रुपये और 1 रुपये क्रमश: की कटौती का ऐलान किया है.
इस फैसले से महाराष्ट्र में पेट्रोल की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर की कटौती आधी रात के बाद लागू हो जाएगी. वहीं डीजल की कीमत में 1 रुपये प्रति लीटर की कटौती दर्ज होगी. इस कटौती के बाद महाराष्ट्र सरकार के राजस्व पर 3067 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा.
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में राज्य सरकार मुंबई, थाणे और नवी मुंबई इलाकें में पेट्रोल बिक्री पर 25 फीसदी वैट लगाती है और राज्य के अन्य हिस्सों में यह टैक्स 26 फीसदी है. वहीं, डीजल बिक्री के लिए इन इलाकों में 21 फीसदी का वैट लगता है और राज्य के अन्य हिस्सों में 22 फीसदी वैट लगता है. इसके अलावा राज्य सरकार 2 रुपये प्रति लीटर बतौर सरचार्ज वसूल करती है. राज्य सरकार 19,000 करोड़ रुपये का राजस्व पेट्रोल और डीजल पर वैट और सरचार्ज के जरिए कमाती है.
गौरतलब है कि इससे पहले केन्द्र के निर्देशों पर गुजरात ने पेट्रोल और डीजल पर राहत देने का फैसला लिया है. बता दें कि इससे पहले सुबह ही केन्द्र सरकार की अपील के बाद गुजरात सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर वसूले जाने वाले अपने वैट में बड़ी कटौती का ऐलान किया है. राज्य सरकार की कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने राज्य में पेट्रोल और डीजल की कीमत में 4 फीसदी वैट में कटौती का फैसला लिया है.
स फैसले से राज्य में पेट्रोल की कीमत में 2.93 रुपये की कमी आई और अब राज्य में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 67.03 रुपये होगी. यह कीमत आज रात 12 बचे से लागू हो जाएगी. इसी तरह राज्य में डीजल पर 4 फीसदी वैट की कटौती के बाद कीमतों में 2.72 पैसे की कमी आएगी और अब डीजल 60.77 रुपये प्रति लीटर बिकेगा.
https://www.naqeebnews.com