लाहौर। पाकिस्तान की एक अदालत में आज एक याचिका दायर की गई जिसमें तथाकथित तौर पर आरोप लगाया गया है कि कश्मीरियों की हत्या मोदी के इशारे पर हुयी। इस सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की गई है। वकील अब्दुल हमीद ने यह याचिका लाहौर उच्च न्यायालय में इस आधार पर दायर की कि मोदी के आदेश पर कश्मीर में लोगों की हत्या की गई।
हमीद ने पाकिस्तानी मीडिया को बताया कि अदालत से आग्रह किया गया है कि पाकिस्तान दंड संहिता और आतंकवाद-निरोधी अधिनियम की धाराओं के तहत मोदी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया जाए। यह याचिका जम्मू-कश्मीर में दंगा भड़काने की साजिश रचने के लिए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के खिलाफ एक भारतीय अदालत में दायर एक याचिका की काट रुप में दायर की गई प्रतीत होती है। उल्लेखनीय है कि ‘ऐंटी-टेररिस्ट फ्रंट ऑफ इंडिया के अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने अंबाला के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में एक याचिका दायर की है।
लाहौर की अदालत में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ दायर की गयी इस तरह की याचिका को पाकिस्तान की एक और चाल के तौर पर देखा जा रहा है।