इस साल की कामयाब फिल्म एनीमल विवादों में घिरी है। रणबीर कपूर की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मात्र 10 दिनों में सात सौ करोड़ से ज़्यादा की कमाई कर ली है।
ट्रेड एक्सपर्ट्स इसकी कामयाबी में ‘जवान’ की कमाई के पछाड़ने के संकेत दे रहे हैं। जवान की बॉक्स ऑफिस कमाई 1148.32 करोड़ है।
फिल्म की कामयाबी और इस पर विवाद साथ साथ चल रहा है। संसद में भी इस पर मुद्दा उठाया गया और एक राष्ट्रीय अखबार के पोल में फिल्म को आधे से ज़्यादा लोगों ने अति हिंसात्मक कहा। इसे ‘महिला विरोधी’ फिल्म भी बताया जा रहा है।
फिल्म पर अनुराग कश्यप का बयान भी जमकर वायरल हो रहा है। अपने बयान में अनुराग का कहना है कि रणबीर की फिल्म से कुछ लाेग फेमिनिज्म सीख रहे हैं।
अनुराग कश्यप बोले- एनिमल फिल्म की वजह से लोग फेमिनिज्म सीख रहे हैं, बतौर फिल्ममेकर मैं खुद हमेशा ऐसी फिल्में बनाने की कोशिश करता हूं जो लोगों को अनकम्फर्टेबल करे#Animal #anuragkashyaphttps://t.co/p2mkHJwUtX pic.twitter.com/JRTN42DwEf
— Dainik Bhaskar (@DainikBhaskar) December 13, 2023
अनुराग ने कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अपनी बात में कहा, ‘जिस फिल्म को आप फेमिनिस्ट मानते हैं उसे कितने लोगों ने जाकर देखा है? देश में सिर्फ गिने-चुने लोग ही इस तरह की फिल्में देखते हैं और इन्हें देखकर ही वो यह तय करते हैं कि यह रियल फेमिनिस्ट फिल्म है या सूडो-फेमिनिस्ट।
‘एनिमल’ जैसी फिल्म ने इस देश में, किसी भी फेमिनिस्ट फिल्म से ज्यादा फेमिनिस्टों को एक्साइटेड किया है। इसने मिसोजिनी पर, किसी भी फिल्म से ज्यादा कन्वर्सेशन क्रिएट की है। तो इसका मतलब साफ है कि यह फिल्म कुछ तो अच्छा कर रही है।’
अनुराग आगे कहते हैं कि बतौर फिल्ममेकर मैं खुद हमेशा ऐसी फिल्में बनाने की कोशिश करता हूं जो लोगों को अनकम्फर्टेबल करे।
रणबीर की इस फिल्म पर चल रहे डिस्कशन को अनुराग फेमिनिज्म सीखने की वजह बताते हैं। उनका कहना है कि कई बार लोगों तक कोई बात पहुंचाने के लिए प्रोवोकेशन की जरूरत होती है।
बताते चलें कि अनुराग और रणबीर इससे पहले ‘बॉम्बे वेलवेट’ पर साथ काम कर चुके हैं। यह फिल्म फ्लॉप हो गई थी।