नई दिल्ली. पेटीएम ने पेमेंट बैंक खोला , 4% सालाना इंट्रेस्ट रेट और कैशबैक ऑफर मिलेगा . भारत की सबसे बड़ी डिजिटल पेमेंट सर्विस पेटीएम ने मंगलवार को पेमेंट बैंक लॉन्च किया. इसके लिए रिजर्व बैंक से अप्रूवल लिया गया है. कंपनी अपने कस्टमर्स को ऑनलाइन ट्रांजेक्शन पर जीरो फीस और कैशबैक जैसी सुविधाएं देगी.
एयरटेल और इंडिया पोस्ट के बाद यह भारत का तीसरा पेमेंट बैंक है. पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशन्स शुरुआती चरण में इसमें 400 करोड़ रुपए का निवेश करेगी. अगले तीन साल में कंपनी ने 500 मिलियन कस्टमर्स बनाने का लक्ष्य रखा है.
भारत के सबसे बड़े इलेक्ट्रॉनिक वॉलेट के तौर पर चर्चित पेटीएम डिपॉजिट 4% सालाना ब्याज देगी. पहली ब्रांच नोएडा में खोली जाएगी. कंपनी इस साल के आखिर तक देशभर में 31 ब्रांच और 3,000 कस्टमर सर्विस प्वाइंट्स खोलेगी.
पेटीएम ने पिछले हफ्ते बताया था कि डिजिटल पेमेंट स्टार्टअप को बढ़ाने के लिए जापान के सॉफ्टबैंक ग्रुप ने 1.4 बिलियन डॉलर (9,074 करोड़ रु) का इन्वेस्टमेंट किया है. इन्वेस्टमेंट के बाद सॉफ्टबैंक को पेटीएम में बोर्ड सीट भी दी गई है. बता दें कि सॉफ्टबैंक में हिस्सेदारी वाले अलीबाबा ग्रुप भी पेटीएम में स्टेक होल्डर है.
एयरटेल और इंडिया पोस्ट से इंट्रेस्ट रेट
पेटीएम अपने कस्टमर्स को डिपॉजिट पर 4% सालाना इंट्रेस्ट और कैशबैक देगा. बता दें कि एय़रटेल अपने कस्टमर्स को 7.3% इंट्रेस्ट और इंडिया पोस्ट 5.5% देता है.