‘पठान’ ने 10वें दिन बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा बरक़रार रखा है। कलेक्शन के हिसाब से फिल्म ने वर्ल्डवाइड 725 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। इसके साथ ही पठान 10 दिनों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म में 8वें स्थान पर आ गई है जबकि हिंदी फिल्मों में 100 करोड़ क्लब की सूची में तीसरे स्थान पर इस फिल्म ने जगह बना ली है।
कलेक्शन की बात करें तो नौ दिनों में पठान ने दुनियाभर में 700 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था। इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk की मानें तो फिल्म ने 10वें दिन भारत में हिंदी सहित 2 अन्य भाषाओं में 15 करोड़ का कारोबार किया।
पठान ने 9वें दिन 15 से 16 करोड़ की कमाई की थी और 8वें दिन 57 करोड़ का कलेक्शन किया। पठान ने महज पांच दिनों में कई पुराने रिकॉर्ड तोड़े। वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने 500 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया था। बता दें कि ये फिल्म अब तक की ओपनिंग वीकेंड ग्रॉसर बन गई है।
‘पठान’ का बॉक्स ऑफिस पर कब्जा बरकरार, 10वें दिन कमाए इतने करोड़
👉 https://t.co/yzqoiLhZg5
#HindiNews #Navabharat— NavaBharat (@enavabharat) February 4, 2023
दुनियाभर में कई भारतीय फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ने वाली फिल्म अभी ‘केजीएफ चैप्टर 2’ और ‘बाहुबली 2’ के डोमेस्टिक कलेक्शन को मात नहीं दे पाई है। उम्मीद है कि इस वीकेंड ये फिल्म आमिर खान स्टारर ‘दंगल’ को पछाड़ते हुए नया रिकॉर्ड बना सकती है।
फिल्म में लोग शाहरुख़ के एक्शन के साथ सलमान खान के साथ उनके कैमियो को भी खूब पसंद कर रहे हैं। इससे पहले शाहरुख खान 2018 में फिल्म ‘जीरो’ में नजर आए थे।