नई दिल्ली। भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के मोहाली में होने वाले मैच में पार्थिव पटेल को खेलने का मौका मिला है। पार्थिव पटेल चोटिल हुए खिलाड़ी रिद्धिमान साहा की जगह पर टीम में लिया गया है। पार्थिव पटेल की आठ साल बाद भारतीय टीम में वापसी हो रही है। पार्थिव तीसरे टेस्ट मैच में खेलेंगे जो 26 नवंबर से मोहाली में शुरु होगा। parthiv patel
पार्थिव की टीम में वापसी के बाद वह टीम के एकलौते खिलाड़ी हैं जो सौरव सौरभ गांगूली के साथ खेल चुके हैं। वहीं टीम में वापसी होने के मौके पर पार्थिव ने इंडिया टुडे ग्रुप से बातचीत में कहा है कि इस मौके से बहुत खुश हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उनके साथ के खिलाडियों ने टीम में खेलने की उम्मीद छोड़ दी है, इस बात से उन्हें कोई मतलब नहीं और वह आज भी फिट रहने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं।
पार्थिव ने कहा “नई टीम की काफी तारीफ सुनी है। सब के साथ खेलने का मौका तो नहीं मिला है लेकिन कुछ खिलाड़ियों के साथ खेल चुका हूं।इसके अलावा पार्थिव ने याद दिलाया उनकी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शुरुवात काफी पहले की थी लेकिन अभी उनकी उम्र सिर्फ 31 साल ही है।वहीं यह एक मजेदार इत्तफाक भी है जब पार्थिव ने अपन पहला टेस्ट 17 साल की उम्र में 2002 में इंग्लैड के खिलाफ ही खेला था।
31 साल के पार्थिव ने कुल 20 टेस्ट और 38 वनडे इंटरनैशनल मैच खेले हैं और उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2008 में श्री लंका के खिलाफ खेला था। आखिर में उन्होंने कहा कि मौका मिलने पर वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने की कोशिश करेंगे।