पुणे। शहर के बलवाड़ी इलाके में आज एक निर्माणाधीन इमारत का एक स्लैब गिरने से नौ मजदूरों की मौत हो गई। मजदूर जब इमारत की अनाधिकृत 13 वीं मंजिल पर काम कर रहे थे तब यह हादसा हुआ। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि हादसा दिन में करीब 11 बजे हुआ। जब करीब 13-14 मजदूर निर्माणाधीन आवासीय इमारत की 13 वीं मंजिल पर काम कर रहे थे।
चतुषरिंगी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है। मरने वाले सभी मजदूर बिहार के थे और पोस्टमार्टम के बाद शव उनके परिवारों को सौंप दिए जाएंगे। पुणे नगर निगम के आयुक्त कुणाल कुमार ने कहा कि पार्क एक्सप्रेस परियोजना की 13 वीं मंजलि अनाधिकृत थी क्योंकि इमारत में केवल 12 मंजिलों के निर्माण की मंजूरी थी। घटना के बाद नगर निगम ने बिल्डर को काम रोकने का नोटिस दिया और साथ ही घटनास्थल के आसपास दूसरे इमारतों के निर्माण रोकने का भी आदेश दिया। कुमार ने घटनास्थल पर संवाददाताओं से कहा कि निर्माण स्थल पर सुरक्षा के पर्याप्त ऐहतियाती उपाय नहीं किए गए थे जिसके कारण हादसा हुआ। उन्होंने कहा, गड़बड़ी पाए जाने पर दोषियों से कड़ाई से निपटा जाएगा और उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया। नगर निगम के अनुसार यह परियोजना प्राइड पर्पल पॉपर्टीज एलएलपी की थी और अरविंद जैन, श्रवण अग्रवाल, शामकांत वानी और कैलाश वानी उसमैं भागीदार हैं। इसी बीच नगर निगम के अधिकारियों ने कहा कि बिल्डर और वास्तुकार का पंजीकरण रद्द कर दिया जाएगा।